करते हो तुम कन्हैया , मेरा नाम हो रहा है. ...


भविष्यवाणियों और ज्योतिषीय समाधान के लिए क्यों प्रसिद्ध है प्रशांत श्रीवास्तव (Why Prashant Srivastava is Famous)
प्रशांत श्रीवास्तव से ज्योतिषीय मार्गदर्शन पाएं।
प्रशांत श्रीवास्तव के अनुसार ज्योतिष ब्रम्हांड का मूल विज्ञानं है, जिससे सभी विज्ञान की उत्पत्ति हुई है।
प्रशांत जी के विभिन्न व्यक्तियों पर परिणामो को चमत्कार और उनकी भविष्यवाणियों को देखकर संपर्क करने वाले सभी व्यक्तियों को इस पूरे पेज को ध्यान से पढ़ना आवश्यक है जिससे उन्हें विश्वास हो की यह कोई चमत्कार नहीं मात्र विज्ञानं है, इस तरह के परिणाम ज्योतिष द्वारा उन्हें भी प्राप्त हो सकते है। बस आपको ज्योतिष को एक विज्ञानं की तरह प्रयोग करना है।
प्रशांत श्रीवास्तव जी की माता जी और उनके जानने वालो के अनुसार वो जन्मजात ज्योतिष है क्योकि उन्होंने मात्र 11 वर्ष की उम्र से ही सत्य भविष्यवाणियां करना प्रारम्भ कर दिया था। अधिक जानिए>>
ज्योतिष में जन्म विवरण के आधार पर आपकी कुंडली (Horoscope) बनायीं जाती है। इस कुंडली में मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि , तुला राशि , वृश्चिक राशि , धनु राशि , मकर राशि , कुम्भ राशि और मीन राशि जो की कुल 12 ज्योतिषीय राशियां (Astrology Sign) है स्थापित होती है। इसी कुंडली में 9 ग्रह जो की सूर्य , चन्द्रमा , मंगल , बुद्ध , बृहस्पति , शुक्र, शनि , राहु और केतु है उन्हें भी स्थान दिया जाता है। इसी जन्म पत्रिका ( Horoscope) के आधार पर कुंडली भविष्य बताया जाता है। कुंडली ऑनलाइन भी बन जाती है | इसका अर्थ ये है की इंटरनेट के माध्यम से अपना जन्म विवरण किसी साइट या ऍप में डाल कर अपनी ऑनलाइन कुंडली प्राप्त करे। कुंडली के आधार पर आपका आज का राशिफल (Horoscope Today) या प्रतिदिन का राशिफल (Daily Horoscope Today) भी प्राप्त किया जाता है। विवाह में भी कुंडली मिलान (Kundali Matching) की आवश्यकता होती है। जन्मपत्रिका के ग्रह और ग्रहो के गोचर, ग्रहो की महादशा , अन्तर्दशा और भी अन्य दशाएं आपके भविष्य में होने वाली घटनाओ को इंगित करती है।
प्रशांत श्रीवास्तव जी ज्योतिष को अपने धर्म और अस्तित्व की तरह स्वीकार करते है। इसलिए सिर्फ उन लोगो के लिए परामर्श उपलब्ध है जो अपने जीवन के प्रति और समस्याओ के प्रति गंभीर है और जिन्हे सिर्फ प्रशांत श्रीवास्तव जी से ही परामर्श चाहिए।
प्रशांत श्रीवास्तव जी के अनुसार किसी भी ज्योतिष के बारे में जानकारी प्राप्त किये बिना आलस में सिर्फ "ज्योतिष" शब्द देखकर परामर्श लेना आपके जीवन के लिए अत्यंत खतरनाक हो सकता है। एक मिनट का इतना पैसा , दो मिनट का इतना ....... इस तरह के विकल्प प्रशांत श्रीवास्तव जी के परामर्श में उपलब्ध नहीं होते। टाइमपास और मनोरंजन के उद्देश्य से ज्योतिष परामर्श चाहने वाले लोग दूर रहे इसलिए शुल्क की भी व्यवस्था है। किसी भी तरह की कोई फ्री एस्ट्रोलॉजी , फ्री ज्योतिष परामर्श उपलब्ध नहीं है।
जो व्यक्ति प्रशांत श्रीवास्तव जी के ज्योतिष अनुभव, भविष्यवाणियों और उनके समाधान के परिणामो के बारे में नहीं जानते। उन्हें प्रशांत जी के वीडियो , वेबसाइट या उनके किसी क्लाइंट से पहले उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए।
प्रशांत श्रीवास्तव का परामर्श मूल ज्योतिषीय परामर्श होता है और ज्योतिषीय समाधान उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से तैयार ज्योतिष के मूल सिद्धांतो और इसकी विभिन्न शाखाओ के प्रयोगो से तैयार होता है। इसलिए वो इसे प्रयोग भी कहते है। सारे ज्योतिषीय समस्याओ का समाधान इन्ही प्रयोगो के आधार पर करने का प्रयास होता है।
प्रशांत जी की सलाह से मेरी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आया, उनकी कुंडली मिलान सेवा बहुत सटीक है।
राहुल
★★★★★
हमसे जुड़ें और अपनी कुंडली बनवाएं
ईमेल
फोन
astroprashantji@gmail.com
+918896059459
© 2025. All rights reserved.
