क्यों प्रसिद्ध है प्रशांत श्रीवास्तव
क्यों प्रसिद्ध है प्रशांत श्रीवास्तव

भविष्यवाणियों और ज्योतिषीय समाधान के लिए क्यों प्रसिद्ध है प्रशांत श्रीवास्तव (Why Prashant Srivastava is Famous)

For English Click Here

प्रशांत श्रीवास्तव के अनुसार ज्योतिष ब्रम्हांड का मूल विज्ञानं है, जिससे सभी विज्ञान की उत्पत्ति हुई है।
प्रशांत जी के विभिन्न व्यक्तियों पर परिणामो को चमत्कार और उनकी भविष्यवाणियों को देखकर संपर्क करने वाले सभी व्यक्तियों को इस पूरे पेज को ध्यान से पढ़ना आवश्यक है जिससे उन्हें विश्वास हो की यह कोई चमत्कार नहीं मात्र विज्ञानं है, इस तरह के परिणाम ज्योतिष द्वारा उन्हें भी प्राप्त हो सकते है। बस आपको ज्योतिष को एक विज्ञानं की तरह प्रयोग करना है।

ज्योतिष में जन्म विवरण के आधार पर आपकी कुंडली (Horoscope) बनायीं जाती है। इस कुंडली में मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि , तुला राशि , वृश्चिक राशि , धनु राशि , मकर राशि , कुम्भ राशि और मीन राशि जो की कुल 12 ज्योतिषीय राशियां (Astrology Sign) है स्थापित होती है। इसी कुंडली में 9 ग्रह जो की सूर्य , चन्द्रमा , मंगल , बुद्ध , बृहस्पति , शुक्र, शनि , राहु और केतु है उन्हें भी स्थान दिया जाता है। इसी जन्म पत्रिका ( Horoscope) के आधार पर कुंडली भविष्य बताया जाता है। कुंडली ऑनलाइन भी बन जाती है | इसका अर्थ ये है की इंटरनेट के माध्यम से अपना जन्म विवरण किसी साइट या ऍप में डाल कर अपनी ऑनलाइन कुंडली प्राप्त करे। कुंडली के आधार पर आपका आज का राशिफल (Horoscope Today) या प्रतिदिन का राशिफल (Daily Horoscope Today) भी प्राप्त किया जाता है। विवाह में भी कुंडली मिलान (Kundali Matching) की आवश्यकता होती है। जन्मपत्रिका के ग्रह और ग्रहो के गोचर, ग्रहो की महादशा , अन्तर्दशा और भी अन्य दशाएं आपके भविष्य में होने वाली घटनाओ को इंगित करती है।

प्रशांत श्रीवास्तव जी ज्योतिष को अपने धर्म और अस्तित्व की तरह स्वीकार करते है। इसलिए सिर्फ उन लोगो के लिए परामर्श उपलब्ध है जो अपने जीवन के प्रति और समस्याओ के प्रति गंभीर है और जिन्हे सिर्फ प्रशांत श्रीवास्तव जी से ही परामर्श चाहिए।

प्रशांत श्रीवास्तव जी के अनुसार किसी भी ज्योतिष के बारे में जानकारी प्राप्त किये बिना आलस में सिर्फ "ज्योतिष" शब्द देखकर परामर्श लेना आपके जीवन के लिए अत्यंत खतरनाक हो सकता है। एक मिनट का इतना पैसा , दो मिनट का इतना ....... इस तरह के विकल्प प्रशांत श्रीवास्तव जी के परामर्श में उपलब्ध नहीं होते। टाइमपास और मनोरंजन के उद्देश्य से ज्योतिष परामर्श चाहने वाले लोग दूर रहे इसलिए शुल्क की भी व्यवस्था है। किसी भी तरह की कोई फ्री एस्ट्रोलॉजी , फ्री ज्योतिष परामर्श उपलब्ध नहीं है।

जो व्यक्ति प्रशांत श्रीवास्तव जी के ज्योतिष अनुभव, भविष्यवाणियों और उनके समाधान के परिणामो के बारे में नहीं जानते। उन्हें प्रशांत जी के वीडियो , वेबसाइट या उनके किसी क्लाइंट से पहले उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए।

प्रशांत श्रीवास्तव का परामर्श मूल ज्योतिषीय परामर्श होता है और ज्योतिषीय समाधान उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से तैयार ज्योतिष के मूल सिद्धांतो और इसकी विभिन्न शाखाओ के प्रयोगो से तैयार होता है। इसलिए वो इसे प्रयोग भी कहते है। सारे ज्योतिषीय समस्याओ का समाधान इन्ही प्रयोगो के आधार पर करने का प्रयास होता है।

आप लोगो की प्रतिक्रिया

प्रशांत श्रीवास्तव जी से परामर्श ले चुके व्यक्तियों की प्रतिक्रियाए

रजत चक्रवर्ती सिंगापूर

मैंने मार्गदर्शन के लिए प्रशांत जी से परामर्श किया और उनकी अंतर्दृष्टि वास्तव में ज्ञानवर्धक और परिवर्तनकारी थी। उनके उपायों (प्रयोग द्वारा समाधान) ने मेरे जीवन पर इस तरह सकारात्मक प्रभाव डाला है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। आश्चर्यजनक ! मै ज्योतिष की शक्ति जानता तो था, लेकिन जीवन में पहली बार अनुभव किया। आश्चर्यजनक !!! कोई शब्द नहीं।

(अंग्रेजी भाषा से अनुवाद)

निशा कनाडा

मैं कनाडा से हूँ और पिछले दो सालों से ज्योतिषी प्रशांत श्रीवास्तव से सलाह ले रही हूँ, और उनका मार्गदर्शन वाकई जीवन बदलने वाला रहा है। उन्होंने सटीक भविष्यवाणी की थी कि मैं मई 2024 तक एक विषाक्त रिश्ते से छुटकारा पा लूँगी और स्वतंत्र हो जाऊँगी , और सब कुछ ठीक वैसा ही हुआ जैसा उन्होंने कहा था। उनकी अंतर्दृष्टि न केवल सटीक है बल्कि सशक्त भी है, जिससे मुझे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ निपटने में मदद मिली है। मैं उनके प्रयोग द्वारा समाधान के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हूँ और सटीक और सार्थक ज्योतिषीय सलाह चाहने वाले किसी भी व्यक्ति को उनकी अत्यधिक अनुशंसा करती हूँ

(अंग्रेजी भाषा से अनुवाद)

कौस्तव कर कोलकाता, भारत

मैंने प्रशांत जी से जब परामर्श किया तो बहुत ही अच्छा लगा था उनकी भविष्यवाणी एकदम सटीक रही. उन्होंने मुझे पूरा समय दिया। जब मैंने उपाय लिया तो मुझे आशंका थी की कैसे होगा क्योकि समस्या ज्यादा थी, लेकिन धीरे धीरे चमत्कारिक रूप से सम्पूर्ण समाधान हो गया। अब मै उनसे अक्सर परामर्श लेता हु। उनसे बात करके ही बहुत प्रेरणा मिलती है, अच्छा लगता है। धन्यवाद प्रशांत जी

(अंग्रेजी भाषा से अनुवाद)

जाह्नवी चौहान मुंबई, भारत

गुरु जी आप आप बेस्ट ज्योतिष है आप की भविष्यवाणी अविश्वसनीय रूप से १०१ प्रतिशत एक्यूरेट और परफेक्ट हुई है। आप के उपाय ने मुझे ही नहीं मेरी मम्मी को भी नया जीवन दिया। ......... आज भी उस समय को सोच कर हम दोनों काँप जाती है. आज आप के आशीर्वाद से सब ठीक है। दिल से धन्यवाद

दीपा वर्मा बाराबंकी, भारत

जब आप से मिली थी तो अपेक्षा थी कुछ तो जीवन की समस्याए ख़त्म हो ........ लेकिन आज सब सपने जैसा है आपके उपाय ने जीवन में मेरी उम्मीद से ज्यादा सब कुछ दिया मेरे पति का व्यवसाय, मेरी जॉब, मेरे बच्चो का कॅरियर, आप की सलाह से अब घर भी बन रहा है और क्या कहु,आशीर्वाद दीजिये

अपूर्व नई दिल्ली, भारत

प्रशांत सर बहुत विनम्र और सहज व्यक्ति हैं। वे बहुत ही बुनियादी उदाहरणों के साथ समाधान प्रदान करते हैं जिन्हें हम समझ सकते हैं। मैंने देखा है कि उनकी भविष्यवाणियाँ बहुत सटीक होती हैं। उनसे परामर्श करने से मुझे ज्योतिष पर एक अलग दृष्टिकोण मिला। अधिक काम और समय की समस्याओं के कारण इसमें थोड़ी देरी हो सकती है, लेकिन इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि यह क्लाइंट से जुड़ा हुआ नहीं है। वे अपने क्लाइंट के साथ बस दोस्तों की तरह व्यवहार करते हैं और व्यक्तिगत रूप से मामले या स्थितियों पर मार्गदर्शन करते हैं। उनके प्रयोग से मुझे अपना परिवार और जीवन वापस मिल गया। मैं आज वास्तव में खुश हूँ ... धन्यवाद प्रशांत सर (अंग्रेजी भाषा से अनुवाद)

सोमेश मोहंती भुवनेश्वर, भारत

प्रशांत जी की भविष्यवाणियाँ सटीक थीं और इससे मुझे अपने जीवन की चुनौतियों से निपटने में मदद मिली। उनका उपाय दूसरों से अलग है और यह मेरे लिए सबसे प्रभावी है, उनका समय प्राप्त करना कभी-कभी कठिन हो जाता है, लेकिन उनका मिलनसार और देखभाल करने वाला स्वभाव इसे बेअसर कर देता है।

शशिकांत बाराबंकी, भारत

आपका कुंडली विश्लेषण कमाल का है। आप बड़े वैज्ञानिक तरीके से विवेचन ही नहीं करते बल्कि समस्या समाधान करने के लिए हम सब के साथ खुद को समर्पित कर देते है। आपके प्रयोग या उपाय के अविश्वसनीय चमत्कारिक परिणाम आज के समय में मुझे चमत्कारिक ही लगे। मुझे, और मेरे परिवार को आपके दिए परिणाम आज भी चमत्कृत करते है। हार्दिक धन्यवाद

अमृत लखनऊ, भारत

भईया जब आप बताते है तो ....आप नहीं बोलते ... आप के अंदर से कोई और बोलता है ... वो जो फ्लो है आपका, सब बता देता है.... आप का उपाय मतलब गज़ब ...... आशीर्वाद दीजिये

पद्मेश कुमार लखनऊ, भारत

आपके द्वारा दिए गए ज्योतिष परामर्श तथ्यात्मक और उपाय दुर्लभ और चमत्कारिक होते है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। आपके उपाय के बिना जीवन संभव ही नहीं है। आप बेस्ट ज्योतिर्विद है, आपके माध्यम से लोगो को लाभ अवश्य प्राप्त होगा।

ज्योतिष परामर्श और शुल्क

मूलतः चार प्रकार के परामर्श उपलब्ध है

आप प्रशांत श्रीवास्तव जी से तत्काल या कुछ समय में ही बात कर सकते है। लेकिन ज्योतिष परामर्श हमारे यहाँ कम से कम एक दिन बाद ही उपलब्ध होता है क्योकि आप की जन्मपत्रिका के वास्तविक अध्ययन के लिए समय लगता है।

आप जिस प्रकार का परामर्श चाहते है, पहले निम्न व्हाट्सप्प नम्बरो पर अपने अनुकूल परामर्श समय की जानकारी प्राप्त कर ले उसके उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे

प्रथम-9506059459

द्वितीय-8896059459

बेसिक परामर्श -यह परामर्श उन लोगो के लिए है जो सामान्य से एक प्रश्न करना चाहते है । इसमें कुंडली का सामान्य अध्यन ही होता है अतः इस परामर्श कोई सलाह नहीं दी जाती। इस परामर्श का शुल्क रु 500 मात्र है। परामर्श की अवधि 15 मिनट होती है।

डिटेल्ड परामर्श -यह परामर्श उन लोगो के लिए है जो प्रशांत श्रीवास्तव जी से अपने और अपनी समस्याओ के बारे में विस्तृत जानकारी और समस्याओ का ठोस समाधान का प्रयास करना चाहते है। इसमें कुंडली का विस्तृत अध्यन होता है अतः इस परामर्श में सलाह भी दी जाती। इस परामर्श का शुल्क रु 1000 मात्र है। परामर्श की अवधि 45 मिनट होती है।

एडवांस परामर्श -यह परामर्श उन लोगो के लिए है जो प्रशांत श्रीवास्तव जी से अपने और अपनी समस्याओ के बारे में विस्तृत जानकारी और समस्याओ का ठोस समाधान का प्रयास करना चाहते है। ऐसे व्यक्ति जो प्रशांत जी से बिना किसी पूर्व अप्पोइंट के सीधे फोन से जुड़ना चाहते है और व्यवसाय या अन्य बातो को लेकर बार बार संपर्क करना चाहते है उनके लिए यह परामर्श है। इसमें वर्ष में 7 बार मुफ्त डिटेल परामर्श लिया जा सकता है। इसमें कुंडली का विस्तृत अध्यन होता है अतः इस परामर्श में सलाह भी दी जाती। इस परामर्श का शुल्क रु 5000 मात्र है। परामर्श की अवधि 45 मिनट होती है।

आनंद पुष्प परामर्श -यह परामर्श प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त से 8 सितम्बर को प्रशांत जी द्वारा अपने मम्मी, डैडी की याद में जरुरतमंदो लोगो को बेसिक परामर्श एक न्यूनतम मूल्य जो की मात्र 99/- है पर उपलब्ध कराया जाता है।

अपनी भविष्यवाणियों और ज्योतिषीय समाधान के लिए क्यों प्रसिद्ध है प्रशांत श्रीवास्तव
woman wearing yellow long-sleeved dress under white clouds and blue sky during daytime

प्रशांत जी की भविष्यवाणियाँ सटीक हैं। उनके ज्ञान ने मेरी ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव लाए।

जान्हवी

मैंने प्रशांत जी से मार्गदर्शन लिया, और उनकी सलाह ने मुझे सही दिशा दिखाई। धन्यवाद!

शशिकांत

★★★★★
★★★★★